NAMOMANGAL.COM पर आपका स्वागत है।
नमोमंगल.कॉम में हमारी टीम आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत करती है। NAMOMANGAL.COM के माध्यम से हमारी कोशिश है कि एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार किया जाए, जहाँ खुलकर विभिन्न मुद्दों पर बात की जा सके, सुझाव दिए जा सकें, और समाधानों और उनकी उपयोगिताओं को समझा जा सके। हमारा मानना है कि व्यक्ति को समय के अनुसार चलना चाहिए आज के समय के अनुसार जो उपयोगी है, वही करना चाहिए। नीतियां, परंपराएं, जिनका कोई औचित्य नहीं रह गया है उन्हें त्याग कर नए नए परिवेश में जीना चाहिए। मानव धर्म को सर्वोपरि मानते हुए सभी का सम्मान करना चाहिए और किसी की भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए।
सही समस्या की पहचान करना आवश्यक है। समस्या पहचानने के मापदंड क्या होने चाहिए? और वास्तविक समस्या पर ही कैसे फ़ोकस बनाए रखें? ऐसे अनेक सवालों के समाधान करने का प्रयास करना भी हमारी टीम का एक उद्देश्य है।
सर्व-मंगल-मांगल्यं, सर्व कल्याण कारणम्।। की भावना के साथ आगे बढ़ने में आपके सहयोग की अपेक्षा के साथ हम आपके विचारों का स्वागत करते हैं। आपके सुझाव और आपके अनुभव व्यक्ति व समाज के लिए लाभकारी हो सकते हैं। साथ ही अपनी जिज्ञासाओं और प्रश्नों के लिए भी आप हमें लिख सकते हैं।
email@namomangal.com